राबड़ी और तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट) :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से बिहार लेकर आये थे. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल सी मच गयी थी. राष्टीय जनता दल समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर खुलकर हमला बोला था.
इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल सिंह को आने-जाने के लिए पास निर्गत करने वाले नवादा के सदर एसडीओ को निलंबित कर दिया है. लेकिन इसको लेकर अभी भी बिहार की सियासत गर्माती जा रही है.
राष्टीय जनता दल (राजद) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “सरकार बड़े अफसरों को बचा रही है और छोटे को फंसा रही है”. राबड़ी देवी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि, “नियमों का उल्लंघन करने वाले भाजपा विधायक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि उनके ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है”.
राबड़ी देवी ने कहा कि, “इसी तरह बुजुर्ग चौकीदार से उठक-बैठक कराने वाले कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के अपराध पर लीपापोती की जा रही है, जबकि उनसे छोटे कर्मचारी को सजा दे दी गई”. राबड़ी ने इसे पक्षपात की राजनीति बताते हुए कहा कि, “सरकार बड़े अफसरों को बचाओ और छोटे कर्मचारियों को फंसाओ की नीति पर चल रही है”.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, “नवादा के डीएम को निलंबित करना चाहिए था. इसी तरह, पूर्व पार्षद को कोटा जाने की अनुमति देने वाले मुजफ्फरपुर के डीएम पर क्यों नहीं कार्रवाई की गई. जब बड़े अधिकारी ने गलती की है, तो छोटे को सजा क्यों दी जा रही है”.
इसके साथ ही राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, “कोरोना को लेकर नीतीश सरकार कितनी गंभीर है. इस प्रकरण से समझिए. 8 अप्रैल को PMCH माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर को 113 सैंपल में से मात्र 3 सैंपल की जांच करने, Duty में लापरवाही, दूसरे देश दक्षिण कोरिया के बारे में ग़लत और भ्रामक जानकारी देने, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय अथवा ICMR के नियमों व दिशा-निर्देशो के विरुद्ध कार्य करने व प्रतिकूल टिप्पणी देने और उनके आचरण को अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा का द्योतक जैसे अतिगंभीर आरोप लगाकर विभाग द्वारा निलंबित किया जाता है”.
तेजस्वी ने कहा कि, “निलंबित अधिकारी नीतीश कुमार के बेहद क़रीबी है. CM के सीधे हस्तक्षेप के बाद अतिगंभीर आरोप लगाने वाले स्वास्थ्य विभाग को 13 अप्रैल को निलबंन वापस करने के लिए CMO द्वारा बाध्य किया जाता है. सीएम बताएं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाणित ग़ैरज़िम्मेवार और लापरवाह अधिकारी का निलबंन वापस क्यों कराया? महामारी के दौर मानव सभ्यता के ऊपर भारी संकट के समय भी अगर ऐसा अहंकारी अधिकारी अपने कर्तव्यों को लेकर चिंतित, गंभीर और ज़िम्मेवार नहीं हैं तो ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री द्वारा बचाने की क्या आवश्यकता है?”.