राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने किया चीनी राष्‍ट्रपति का पुतला दहन

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट) | भारत-चीन सीमा पर 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद चीनी उत्पादों का विरोध पूरे देश में जारी है. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में आज पटना के कारगिल चौक पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया. इस मौके पर सैंकड़ो की संख्या में मौजूद रहे राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की साथ ही दर्जनों चीनी कंपनियों के मोबाइलों को भी जलाया.

वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत चीनी उत्पाद का इस्तेमाल करने वाला विश्व मे सबसे बड़ा बाजार है. यहां के 130 करोड़ कस्टमर से गाढ़ी कमाई कर चीन हर वर्ष पांच लाख करोड़ से अधिक रुपये की कमाई करता है और उसका इस्तेमाल हथियार खरीदने में करता है जिसका उपयोग हमारे ही सैनिकों के खिलाफ करता है. उन्होंने देशवासियों से चीनी समान का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान भी किया.

आशुतोष कुमार ने सरकार से मांग की कि तत्काल चीन से आने वाले सामानों पर रोक लगायी जाए. हमें देश के वीर सपूतों की शहादत का बदला किसी भी कीमत पर चीन से लेना होगा. भारत में अगर चीनी सामान का आयात तत्काल बंद कर दिया जाएगा तो चीन की कमर टूट जाएगी. भारत में चीन के सामानों के जितनी खपत है उस पर रोक लगा दी जाएगी तो चीन खुद बखुद अपनी औकात में आ जाएगा.