Big NewsPatnaPoliticsफीचर

14 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ट्रक ओनर्स

पटना (TBN – The Bihar नाउ डाक) |बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने आगामी 14 सितंबर से पूरे बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने सासाराम में प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी.

भानु शेखर सिंह ने कहा कि सरकार जब तक वर्तमान मोटर अधिनियम रद्द कर पुराने मोटर अधिनियम 1988 को फिर से नहीं लागू करती, तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही एसोसिएशन ने भोजपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी को बर्खास्त करने तथा मुकदमा करने की मांग की है.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के अधिकारियों के मनमाने रवैए के कारण राज्य में ट्रक ऑपरेटर बहुत समस्याओं का सामना कर रहे हैं. अगर सरकार समय रहते संशोधित मोटर अधिनियम एक्ट 2019 को रद्द नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.