PatnaPoliticsफीचर

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध; निकाला साइकिल मार्च

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ साइकिल मार्च निकाला. राजद नेता ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि;

19 दिन 19 बार

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ें है लगातार

बेरोजगारी और कोरोना से था ही हाहाकार

और अब महँगाई का यह सरकारी अत्याचार

किसान, मज़दूर और ग़रीब विरोधी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की जा रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ आज सुबह माननीय विधायकों संग साइकिल मार्च निकाला.

आसमान छूती तेल कीमतों के खिलाफ आज रस्सी से ट्रैक्टर को खींचा. डीजल की कीमत बढ़ने से किसान त्रस्त और पूँजीपति सरकार मस्त है. आम जनता को महंगाई की मार पड़ रही है. बिहार की 15 वर्षीय ड़बल इंजन सरकार को व्यापारी,ग़रीब,युवा,किसान और मज़दूर की कोई फ़िक्र नहीं है.