Big NewsPatnaPoliticsफीचर

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला

पटना (TBN रिपोर्ट) | कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रही बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आदेश जारी करते हुए संजय कुमार का तबादला पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर किया है. संजय कुमार पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद के साथ ही राज्य परामर्शदात्री समिति के सदस्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

इसके साथ ही संजय कुमार के स्थान पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को नियुक्त किया गया है. उदय सिंह कुमावत अब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ ही बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के जांच आयुक्त और राजस्व परिषद के अपर सदस्य के रूप में भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.