जलस्तर बढ़ने पर यहां की आबादी को शिफ्ट करने की तैयारी

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में भारी वर्षापात के मद्देनजर संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा हुई, जिसमें जल संसाधन विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग के उच्चाधिकारी तथा संबंधित जिलों के जिलाधिकारी शामिल हुए.
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बाढ़ से सुरक्षा में जनसहभागिता के लिए जल संसाधन विभाग बिहार सरकार की अनूठी पहल के तहत 24×7 टोल फ्री नंबर 18003456145 और मोबाइल एप #HelloWRD का उपयोग करते हुए बाढ़ से सुरक्षा संबंधी सूचना दी जा सकती है.
मंत्री संजय कुमार झा ने बताया है कि नेपाल एवं उत्तर बिहार के कई जिलों में 13 जुलाई तक भारी वर्षापात की संभावना के मद्देनजर, नदियों का जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों की आबादी को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी है.
इसके साथ ही जल संसाधन विभाग मंत्री ने बताया है कि ऐसे इलाकों का ब्योरा संलग्न है. वहां के लोगों से भी अनुरोध है कि इस दौरान पर्याप्त सतर्कता बरतें.

