प्रवासी मजदूरों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग करने का आदेश
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के बाहरी राज्यों में रहकर नौकरी करने वाले लाखों की संख्या में मजदूरों का लॉकडाउन के बाद से अपने घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है.
कोरोना (Covid-19 pandemic) से बचाव को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने जिले के जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को सभी प्रवासी मजदूरों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग करने का आदेश जारी किया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने कोरोना (कोविड 19) के तहत होम क्वारंटाइन में रहने वाले प्रवासियों के गृह भ्रमण कर निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए हैं.