PatnaPoliticsफीचर

सत्ता के नशेड़ी, राक्षसी नीतीश-भाजपा-राजद सरकार : AAP

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट)| बिहार में नीतीश सरकार कोरोना महामारी से निपटने की जंग में लगातार प्रयास कर रही है. वहीँ  सभी राजनीतिक दल राज्य सरकार के ऊपर हत्या, लूट, बलात्कार, भ्रष्टाचार, शोषण एवं कुव्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर हमले कर रहे हैं.

इन दिनों राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा क्वारंटाइन सेंटर में फैली हुई कुव्यवस्था , बदहाली और कमज़ोर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर राज्य सरकार की व्यवस्था प्रणाली पर असंख्य सवाल खड़े करते हुए बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने नीतीश सरकार के साथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए कहा है कि:

बिहार सरकार अब छात्रों के साथ-साथ,

गरीब मजदूर भाइयो को भी नही छोड़ा.

ये सरकार लोगों को बिच्छू, चूहा, गिरगिट,

लाठी, गोली ही खिला सकती है

सत्ता के नशेड़ी, राक्षसी नीतीश-भाजपा-राजद सरकार.