बिहार के IAS का पदस्थापन
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार आईएएस अफसर पलका साहनी को पदस्थापित किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक 2004 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अफसर पलका साहनी को विशेष स्थानीय आयुक्त से स्थानांतरित करते हुए दिल्ली बिहार भवन में स्थानीय आयुक्त बनाया गया है.
1996 बैच के आईएएस विपिन कुमार को स्थानीय आयुक्त के पद से विरमित किया गया है. आईएएस विपिन कुमार भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त हुए हैं. इस ने पदस्थापन पर योगदान देने के लिए ही उन्हें स्थानीय आयुक्त के पद से विरमित किया गया है.