PatnaPoliticsफीचर

प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों की पोस्टिंग

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नई अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों को परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता के रूप में पोस्टिंग मिली है. इन असफरों को बिहार के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग की 63वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्त अभ्यर्थियों को पे मेटलिक्स लेवल 9 में औपबंधिक रूप से परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता के रूप में पोस्टिंग मिली है. इन नवनियुक्त अफसरों को 6 महीने के लिए पोस्टिंग मिली है.