Politicsफीचर

जाति आधारित जनगणना से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून जरुरी : मोर्चा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अभी जाति आधारित जनगणना से ज्यादा जरुरी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की है. यह बात राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने कही है.

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस दिशा मे राज्य सरकार व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से ज्यादा महत्वपूर्ण जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने पर बल देने की है. तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या समाज व देश के विकास मे न केवल बाधक है बल्कि समृद्ध व विकसित राष्ट्र के निर्माण मे सबसे बड़ी बाधा है.

Also Read | पूर्व मध्य रेल: 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि इस दिशा मे सबसे पहले कदम बढाते हुये जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने पर विचार करना चाहिए.