बिहार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सियासी संग्राम शुरू
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हिन्दुत्व को लेकर जबरदस्त उठापटक के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) के आगामी माह में होने वाले कार्यक्रम को अब पटना में नहीं करने का निर्णय लिया गया है. पहले यह कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में होगा था.
बता दें, पहले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में होना था लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद उसे पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके नौबतपुर में शिफ्ट किया गया है. अब यह कार्यक्रम नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक होगा.
सियासी संग्राम शुरू
मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को ऐलान किया था कि बाबा बागेश्वर अगर बिहार में हिंदुत्व का एजेंडा चलाने आ रहे हैं तो इसका विरोध होगा. वह बाबा बागेश्वर धाम को पटना एयरपोर्ट पर घेरेंगे. तेज प्रताप के इस ऐलान के साथ ही बिहार में बाबा पर सियासी संग्राम शुरू हो गया. बीजेपी तेज प्रताप यादव के बयान के तुरंत बाद सामने आ गई. बीजेपी ने ऐलान कर दिया कि हर हाल में बाबा बागेश्वर धाम का समर्थन किया जाएगा.
बीजेपी ने कहा तेजप्रताप कर लें इस्लाम धर्म कबूल
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने तेज प्रताप यादव को इस्लाम धर्म कबूल लेने तक की सलाह दे डाली. बीजेपी विधायक ने कहा कि आरजेडी के लोग तुष्टीकरण में जुटे हुए हैं. बाबा बागेश्वर धाम का विरोध हुआ तो ठीक नहीं होगा.
रोज आएंगे 3 लाख लोग
जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब तीन घंटे तक दरबार के जरिए भक्तों की अर्जियां सुनेंगे और उन्हें अपना आशीर्वचन देंगे. इस दौरान उनके दरबार में प्रतिदिन करीब 3 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. इसको लेकर आयोजन समिति ने सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है.
पोस्ट किया है एक वीडियो
पटना आने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह भोजपुरी में जनता को संदेश देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा-“का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुगजिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं.” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आयेगा. हम बिहार आ रहे हैं.
3 लाख वर्गफीट में पंडाल का निर्माण
इधर आयोजन समिति के सचिव राजशेखर ने बताया है कि प्रशासन से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति मिल गयी है. प्रतिदिन अपराह्न 4 से 7 बजे तक हनुमत कथा, उसके बाद भजन संध्या फिर गुरु जी का वार्तालाप होगा. 15 मई को दिव्य दरबार होगा. जिसमें गुरु जी द्वारा पर्चा निकालने वाला कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने या लंगर में प्रसाद खाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह बिल्कुल निशुल्क व्यवस्था रहेगा. इस कार्यक्रम के लिए तीन लाख वर्गफीट में पंडाल का निर्माण कराया जायेगा.
(इनपुट-न्यूज)