Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

पीएम पहुंचे दरभंगा, कहा हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | शुरू हो गया है चुनावी जंग…. बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए वोटिंग अभी चल रही है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी दौरे आये हैं. प्रधानमंत्री की आज तीन चुनावी सभा है. मोदी की पहली सभा दरभंगा में हुई. पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार ने बिहार के विकास के लिए काफी प्रयास किया है. हर क्षेत्र में पीएम मोदी ने काफी मदद की है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद देते हैं. दरभंगा में एयरपोर्ट भी बन रहा है. ऐसी आशा है कि दरभंगा का एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग फिर से मौका दीजिएगा तो प्रधानमंत्री के हाथ को और मजबूत करूंगा और बिहार का और भी विकास होगा.

PM मोदी ने अपना संबोधन सीता मईया और राजा जनक को याद कर शुरू किया. मैथिली भाषा में उन्होंने मिथिला के लोगों को प्रणाम किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां पहुंचे हैं, आप सबका हम अभिनंदन करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से सावधानी बरतते हुए सभी लोग एनडीए गठबंधन को वोट करे. पीएम मोदी ने कहा कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और भाजपा नेता सुशील मोदी को कोरोना हो गया है.

पीएम मोदी ने महाकवि विद्यापति को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मां सीता के क्षेत्र में आकर राम मंदिर निर्माण की आप सबको बधाई देता हूं, क्योंकि आप लोग उसके अधिकारी हैं. एनडीए की सरकार है, जो कहती है वो कर के दिखाती है. घोषणा पत्र में जो वायदे हम करते हैं उसे पूरा करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना का संकट है. हमने इस संकट काल में गरीबों के हित में कदम उठाया और 8 महीने तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है. बिहार के गरीबों को भी छठ तक मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की गई है. हम पूरी ताकत में बिहार के लोगों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का प्रयास किया है.