Big NewsPatnaPoliticsदेश- दुनियाफीचर

बिहार : पीएम मोदी करेंगे इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा नज़दीक है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है. वहीँ इस चुनावी साल सीएम नीतीश कुमार आये दिन किसी ना किसी विभाग में विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं. हर जगह कार्यारंभ हो चूका है और कई जगह हो रहा है.

वहीँ अब इसी कड़ी में राजनीतिक गलियारे से खबर आ रही है कि अब पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में जलापूर्ति और सीवर से जुड़ी अरबों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें ये परियोजनाएं केंद्र की नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी हैं.

खबर है कि परियोजनाओं का ब्योरा भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है, ताकि उनके हिसाब से उनसे समय लिया जा सके. जरूरी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास चुनाव आचार संहिता के फंदे में ना फंसे, सो इस काम को तेज गति से निपटाया जा रहा है.

इनमें पटना के बेऊर और कर्मलीचक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवान, छपरा, मुंगेर, जमालपुर, मुजफ्फरपुर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. साथ-साथ इन सबका उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराए जाने की तैयारी चल रही है.