Politicsकाम की खबरदेश- दुनियाफीचर

देश को भरोसा देता हूँ, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगा – पीएम

नई दिल्ली (TBN डेस्क) | सोमवार-मंगलवार रात को लद्दाख की गालवान घाटी (LAC) में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिकों के बीच हुई फेस ऑफ (हिंसक झड़प) के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. जैसा कि मालूम है, चीनी सैनिकों ने रात के अंधेरे में भारतीय सैनिकों पर पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया. इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस

इस घटना की जहां एक ओर समूचे भारत में निंदा की जा रही है, वहीं भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने बुधवार को अपना वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस झड़प में चीन के भी लगभग 43 सैनिक मारे गए हैं जिसमें चीनी सेना का एक कमाण्डर भी शामिल है.

प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में यह कहा –

साथियों,
भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है.
मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ.
दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ.
आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं.
हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा.
भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है. हमारा इतिहास शांति का रहा है.
भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु.
हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है.
हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ एक cooperative और friendly तरीके से मिलकर काम किया है. हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है.
जहां कहीं हमारे मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ही ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें, differences disputes में न बदलें.
हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं.
जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है.
त्याग और तितिक्षा हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा हैं, लेकिन साथ ही विक्रम और वीरता भी उतना ही हमारे देश के चरित्र का हिस्सा हैं.
मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूँ, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगा.
हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है, और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता.
इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए.
भारत शांति चाहता है. लेकिन भारत को उकसाने पर हर हाल में निर्णायक जवाब भी दिया जाएगा.
देश को इस बात का गर्व होगा की हमारे सैनिक मारते मारते मरे हैं. मेरा आप सभी से आग्रह है की हम दो मिनट का मौन रख के इन सपूतों को.
श्रद्धांजलि दें.