Big NewsPatnaPoliticsकोरोनावायरसदेश- दुनियाफीचर

समीक्षा बैठक में PM मोदी ने कहा- बिहार में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | देश में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए पीएम मोदी ने आज बिहार समेत कई राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग की. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार से कहा कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत हैं. देश में 80 फीसदी केस सिर्फ 10 राज्यों में हैं.

कोरोना से बिहार में स्थिति खराब

बिहार में हर दिन कोरोना मरीजों कि संख्या में इजाफ़ा हो रहा है. हर रोज करीब तीन हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. सैकड़ों लोगों कि मौत अब तक प्रदेश में कोरोना से हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में गड़बड़ी भी मिल रही है बिना जांच सैंपल के ही कोरोना पॉजिटिव बता दिया जा रहा है. फिलहाल बिहार में 75 हजार टेस्ट रोज हो रहा है.

पीएम ने बिहार के साथ-साथ तेलंगाना और गुजरात के सीएम को भी अपने राज्यों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है.