बिहार की बेहतरी के बारे में PM मोदी कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते – तेजस्वी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि नकारात्मकता में डूबे पीएम मोदी बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते हैं.
शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (X) के जरिए पोस्ट करते हुए हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘PM मोदी ने कर रखा है मौन व्रत…
तेजस्वी ने लिखा है कि “प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते? 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने के बावजूद मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? ये 𝟓 वर्ष में सिर्फ़ चुनाव में वोट लेने आते है, उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते है.“
इससे पहले गुरुवार 16 मई को भी तेजस्वी ने अपनी जनसभा में पीएम मोदी पर हमला बोला था. तेजस्वी ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया है. BJP विश्व की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया हैं. सिर्फ ये लोग जुमलेबाजी करते हैं. डॉक्टर ने हमें लगातार बेड रेस्ट करने के लिए सलाह दी है, लेकिन हम लोगों ने ठान लिया है कि जब तक मोदी जी को खदेड़ के नहीं देंगे, तब तक हम लोग स्थिर नहीं रहेंगे.
बता दें, लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है. इसको लेकर हर जगह सियासी पारा तेज है. महागठबंधन के पक्ष में वोट लेने के लिए प्रचार में तेजस्वी ने जी-जान लगा दी है. इसी कड़ी में वह लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं.