पीएम मोदी देश में चला रहे ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’: राहुल गांधी
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश में ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ (school of corruption) चला रहे हैं, जहां वह खुद ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ (Entire Corruption Science) विषय के तहत पढ़ा रहे हैं.
सोशल मीडिया एक्स (X) पर एक पोस्ट में राहुल ने कहा कि बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए यह कोर्स अनिवार्य कर दिया है.
उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ चला रहे हैं, जहां ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय के तहत वे स्वयं ‘चंदा कारोबार’ सहित प्रत्येक अध्याय को विस्तार से पढ़ा रहे हैं.”
“जैसे छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाता है? चंदा लेकर ठेके कैसे बांटे जाते हैं? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर ‘जमानत और जेल’ का खेल कैसे चलता है?” राहुल ने जोड़ा.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए यह ‘क्रैश कोर्स’ अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा, “इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) की सरकार भ्रष्टाचार की इस पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बंद कर देगी.”
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार शाम को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में रोड शो किया. रोड शो के दौरान शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कश्मीर में उथल-पुथल की उनकी पिछली भविष्यवाणियों पर उनका मजाक उड़ाया.
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और कांग्रेस नेता राहुल बाबा (गांधी) कहते थे कि अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद यहां खून-खराबा होगा.”
अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा (Rahul Baba), पांच साल हो गए अनुच्छेद 370 को हटाए हुए. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. नरसंहार की बात तो छोड़िए, किसी की वहां पत्थर फेंकने की हिम्मत भी नहीं है.”
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakashi Lekhi) ने कहा कि कांग्रेस में ‘सी’ अक्षर का मतलब भ्रष्टाचार, आपराधिकता और सांप्रदायिक हिंसा है.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया. दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और बाकी चरण तदनुसार 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे.