नए फोरलेन पुल का PM मोदी ने किया शिलान्यास
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधासभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. रोज़ बिहारवासियों को तोहफा देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज PM मोदी ने करीब 14 हज़ार करोड़ रुपये की सौगात दी थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कई जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास भी किया. इसी कड़ी में आज विक्रमशिला सेतु के समानांतर नए फोरलेन पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल माध्यम से किया.
आपको बता दें कि गंगा नदी पर बनने वाले इस फोरलेन पुल में बिहपुर-सुपौल NH-106 लिंक का भी निर्माण होगा. प्रधानमंत्री पैकेज से बनने वाले 4.455 किलोमीटर लम्बा फोरलेन पुल बरारी शमशान घाट की ओर से नवगछिया NH- 31 और भागलपुर के स्थायी बायपास से मिलेगी. इसके निर्माण पर 1110. 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं विक्रमशीला सेतु से 50 मीटर दूर बनने वाले इस पुल का निर्माण का कार्य दिसंबर माह से शुरू करने और 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
वही इस डिजीटल समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री भी मौजूद थे. जबकि शिलान्यास डिजीटल समारोह स्थल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन, विशिष्ट अतिथि सांसद अजय कुमार मंडल, प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती सहित प्रशासनिक एवं कई विभागीय पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. विक्रमशिला सेतु फोरलेन का शिलान्यास होने से जहाँ लोगों में खुशी है. वहीं एन एच 80 भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज जैसे हवाई सेवा नही मिलने से लोगों में खास नाराजगी भी है.