Big NewsPatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

PM और CM करेंगे लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। विश्व में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख पार कर चुकी है और दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हज़ार से ऊपर हो चुकी है। वहीँ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हज़ार से ऊपर जा चुकी है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 199 हो गया है। बिहार में भी पिछले दिनों में कोरोना के मामले दुगनी तेज़ी से बढे हैं। इस बीच अब देश में लॉकडाउन बढ़ने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा करेंगे।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि लागू लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील पर चर्चा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली चर्चा में लॉकडाउन पर कोई फैसला लिया जा सकता है। बिहार में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस अपील का समर्थन कर सकते हैं।