BreakingPoliticsफीचर

पीके ने कहा नीतीश बन जाये फेविकोल का ब्रांड एंबेसडर

पूर्णिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor, founder of Jan Suraj) का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना लगातार जारी है. पूर्णिया (Purnea) में शुक्रवार को उन्होंने नीतीश की तुलना ‘कुर्सी से चिपके रहने वाले’ से करते हुए कहा कि Fevicol कंपनी को नीतीश कुमार जी को अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador of Fevicol Company) बना लेना चाहिए.

पीके ने कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार जी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें. किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं.

नीतीश कुमार के हाल की के आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा, “एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वो प्रणाम कर रहे थे, वो अगर किसी को बीजेपी की बी टीम कह रहे हैं तो इस पर हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम हंसे या रोए. बीजेपी के साथ होने या ना होने में नीतीश जी के सर्टिफिकेट का जीरो वैल्यू है. मैं स्वतंत्र हूं और जो करना चाह रहा हूं वो कर रहा हूं. आप खुद उनके साथ थे और कल फिर से कहां जाएंगे कोई नहीं जानता.”

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है, बिहार की हालिया राजनीतिक घटना का राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए पीके ने कहा कि बिहार को अगर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है तो तीन बिंदुओं पर काम करना होगा – “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास.”

इन तीन बिंदुओं को समझाते हुए पीके ने कहा कि 2 अक्तूबर से शुरू हो रहे पदयात्रा के माध्यम से मैं बिहार के हर गांव, प्रखंड में जाना चाहता हूँ. हर घर जाकर, समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित करना चाहते हूँ. सही लोगों के द्वारा हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें| ‘जनता राज’ कहने से आखिर सीएम का मतलब क्या है ?

उन्होंने आगे कहा कि सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच. सही सोच के लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है. इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है.

इससे पहले प्रशांत किशोर सीमांचल के अपने दौरे पर शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे. कटिहार और पूर्णिया में उन्होंने जन सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोच के बारे में बातचीत की.