Big NewsPoliticsफीचर

नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होते ही बिहार कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) को मिलते ही बिहार कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया. बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमिता भूषण (Congress Leader Amita Bhushan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस्तीफे के पीछे कोई खास वजह नहीं बताया. उन्होंने कहा कि वो नौ साल इस पद पर रही और अब नये लोगों को मौका देने के लिए पद छोड़ रही हैं. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी नयी ऊर्जा के साथ आगे काम करेगी.

बेगूसराय जिले से आती हैं अमिता भूषण

अमिता भूषण बेगूसराय जिले से आती हैं. उनका परिवार कांग्रेस से पुराना रिश्ता रखता है. अमिता भूषण की मां कभी बिहार की बलिया लोकसभा सीट से कांग्रेस की सांसद हुआ करती थीं. अमिता भूषण भी विधायक रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें| पिता को किडनी दान करने पर तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी आचार्य को कहा, “सुपरह्यूमन”

हालांकि कांग्रेस के अंदरखाने इस बात की चर्चा हो रही है कि अमिता भूषण का इस्तीफा केवल एक शुरुआत भर है. आने वाले दिनों में अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ऐसी और चुनौतियां आएंगी.

अध्यक्ष पद की थी दावेदार

अमिता भूषण पिछले कई महीनों से दिल्ली में कैंप कर रही थीं. वो कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी अमिता भूषण ने मुलाकात हुई थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में उनका भी नाम था. शायद उन्हें उम्मीद थी कि राहुल और सोनिया एक महिला चेहरे पर भरोसा जताएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोमवार को अचानक से केंद्रीय नेतृत्व ने अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

(इनपुट-न्यूज)