Big NewsPoliticsफीचर

असली विजयादशमी एनडीए को हराकर मनाएगी जनता – तेजस्वी

फाइल चित्र

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इस महीने के अंत में होने वाले बिहार उपचुनाव (Bihar bypolls 2021) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए (NDA) को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता इन्हें जल्द विदा करेगी. 

उन्होंने कहा कि एनडीए को हराकर ही बिहार की जनता अब असली विजयदशमी मनाएगी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार को न ही विशेष राज्य का दर्जा मिला और न ही विशेष पैकेज दिया गया. जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है.

यह भी पढ़ें| तेजप्रताप ने फूंका राजद से विद्रोह का बिगुल

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए को हराकर असली विजयदशमी मनाएगी. इस सरकार ने सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार दिया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, न ही विशेष पैकेज दिया गया. जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है. राजद उम्मीदवार दोनों सीटों से जीत हासिल करेंगे.