Big NewsPatnaPoliticsफीचर

बिहार में बदलाव और विकास लालटेन वालों को दिखाई नहीं पड़ती- सुशील मोदी

पटना (TBN – The Bihar Now) | बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधा है. उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल पर तंज हुए कसते हुए कहा कि तेज विकास के लिए अच्छी सड़क और प्रचुर बिजली की जरूरत होती है, लेकिन लालू-राबड़ी राज में ये दोनों गुम थे. बिहार अंधेरे में था और सड़कें जर्जर थीं. कोई यहां आना नहीं चाहता था, इसलिए पर्यटन सहित सारे उद्योग-धंधे चौपट थे. लाखों लोगों को बेरोजगारी के चलते पलायन करना पड़ा.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो महापलायन के सियासी गुनहगार थे, वे ही लॉकडाउन के समय दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए 1000 बस भेजने के बड़बोले दावे कर रहे थे.

वर्ष 2006 के पहले मात्र 835 किमी ग्रामीण सड़क बनी थी. आज लगभग 1 लाख किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो चुका है. केवल पिछले पांच साल में 10,287 किमी स्टेट हाइवे का निर्माण हुआ. सभी गांवों को बिजली मिल रही है. विकास दर लगातार दहाई अंकों में बनी हुई है.

विकास के ये आंकड़े और तेजी से बदलता परिदृश्य लालटेन वालों को दिखाई नहीं पड़ता, लेकिन जनता देख रही है. ऐसे लोग सिर्फ बयान देकर विकास के मुद्दे को भटकाने का काम करते है. लाख ये लोग हाथ पैर मार ले जनता इनके झांस में नहीं आने वाली है. प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को जान चुकी है.