अररिया में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार
अररिया (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में अभी भी तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. अन्य चरणों की अपेक्षा वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. इस उत्साह के बीच कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर रखा है. विभिन्न मांगों को लेकर लोगों ने वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है.
अररिया में हाथों में वोटर कार्ड लेकर लोगों ने मतदान के बहिष्कार की हुंकार भरी. यहां लोग पुल की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही लोगों ने अपनी मांग बुलंद कर दी थी. आज वोटिंग के दिन लोग वोटर कार्ड लेकर घरों से निकले लेकिन ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का ऐलान करते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया. अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए हैं.
आपको बतादें तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान डाले जा रहे हैं. तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. 3 बजे तक 45.85 % मतदान हुआ है.