पीएम पैकेज की तीन सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया है कि सड़क के आधारभूत ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India)  NHAI के द्वारा तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं के भू-अर्जन की स्वीकृति दी है.

पीएम पैकेज की तीन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गयी है. जिसके तहत मुंगेर से भागलपुर मिर्जा चौकी तक 124 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा 4 लेन ग्रीनफील्ड पथ का निर्माण होगा.

इसके साथ ही पटना जिले के बख्तियारपुर-मोकामा पुरानी सड़क के मजबूतीकरण की भी मंजूरी मिली है. जिसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो रही है.

वहीँ मुंगेर से भागलपुर होते हुए झारखंड बोर्डर मिर्जा चौकी तक 124 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा 4 लेन ग्रीनफील्ड पथ का निर्माण किया जाना है. मुंगेर जिले के 36 एवं भागलपुर जिले के 92 ग्रामों में भू-अर्जन होना है. यह पथ वर्तमान मुंगेर-भागलपुर रोड के समानांतर दक्षिण लगभग 3 से 5 किमी दूर बनाया जाना है.

इसकी जानकारी देते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया है.