PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

शुक्रवार से खुलेगा पटना का गांधी मैदान

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना के चलते बचाव की दृष्टि से लॉकडाउन होने के बाद से शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाज़ारों के साथ साथ लोगों के टहलने वाले पार्क तक बंद कर दिए थे. इसी क्रम में पटना का गांधी मैदान भी बंद कर दिया गया था. लेकिन अब अनलॉक 1 में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने आज गांधी मैदान के निरीक्षण के बाद  शुक्रवार से हर दिन कुछ घंटों के लिए खोलने के निर्देश जारी किये हैं. इसके साथ ही गांधी मैदान में प्रवेश करने वालों के लिए विभिन्न प्रकार की बंदिशें लगायी गयी हैं तथा प्रवेश करने वालों को निम्नलिखित सावधानियां भी बरतनी होंगी.

  • नए आदेश के अनुसार शुक्रवार से गांधी मैदान को मार्निंग वाक के लिए सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे और सामान्य लोगों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है.
  • मॉर्निंग वॉक के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.
  • गांधी मैदान में बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पायेगा
  • सीसीटीवी के माध्यम से गाँधी मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जायेगी और नियम का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
  • किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार का लक्षण दिखने पर गांधी मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
  • गांधी मैदान में मार्निंग वाक या घूमते वक्त पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. गांधी मैदान में थूकने वाले को तत्काल पकड़कर सख्त कार्यवाही की जाएगी
  • गांधी मैदान में शुक्रवार से 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश न करने की सलाह दी गयी है.
  • इसके साथ ही गांधी मैदान में अगले चार दिनों तक लगातार घास की कटाई और नालों की साफ-सफाई करने का भी निर्देश जारी किया गया है.
  • पटना जिला प्रशासन और पटना नगर निगम कोरोना से बचाव को देखते हुए गांधी मैदान को नियमित रुप से सैनेटाइज करने का कार्य करेंगे और गांधी मैदान में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन उपलब्ध करायेंगे.