Big NewsPatnaPoliticsफीचर

पटना: महापौर प्रत्याशी बिनीता कुमारी का जनता घोषणा पत्र जारी, शहर में हर एक किलोमीटर पर महिला प्रसाधन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना नगर निगम से महापौर पद की प्रत्याशी बिनीता कुमारी ने रविवार को अपना “जनता घोषणा पत्र” जारी किया. बिनीता कुमारी ने कहा कि मेयर बनने के बाद सबसे पहले महिलाओं एवं युवतियों के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ बनाया जाएगा.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पटना शहर में हर एक किलोमीटर पर महिला प्रसाधन का निर्माण कराया जाएगा जिसमें सम्पूर्ण सफाई के साथ महिला गार्ड की नियुक्ति होगी. साथ ही साथ महिलाओं के सुगम यातायात के लिए ‘पिंक पहिया नगर बस सेवा’ की भी शुरुआत की जाएगी. बिनीता ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में सोलर स्ट्रीट लाइट पोल लगवाया जाएगा जिसमें सीसीटीवी भी लगा होगा.

महापौर प्रत्याशी ने कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट ऑटो स्टैंड, स्ट्रीट वेंडर जोन का निर्माण कराया जाएगा. चौबीस घन्टे बिजली-पानी एवं वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्ट स्लम का भी निर्माण कराया जाएगा.

अपने जनता घोषणा पत्र में उन्होंने प्रत्येक वार्ड में नगर निगम की जमीन पर पब्लिक प्ले ग्राउंड एवं प्रत्येक स्कूल/ कॉलेज कैंपस में महिला एवं पुरुष के लिए सार्वजनिक शौचालय एवं फ़िल्टर वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही है. साथ ही, पटना में पानी के जलस्तर को बचाने एवं जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन की व्यवस्था ,स्मार्ट गौ पालन केन्द्र का निर्माण कर शुद्ध दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात की है.

इसे भी पढ़ें| Lalu Yadav की नई किडनी 90% काम कर रही, अभी सिंगापुर में ही रहेंगे

उन्होंने मीडिया के सामने अपने घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया कि सड़क पर घुमने वाले आवारा पशुओं, विशेष कर गौ माता का पुनर्वास तथा स्ट्रीट डॉग्स का बंध्याकरण कराया जाएगा. नगर के मजदूर भाइयों का पंजीकरण तथा प्रशिक्षण करा कर नगर सेवा में रोजगार एवं जीवन बीमा मुहैया कराया जाएगा. प्रत्येक वार्ड में निगम कार्यालय ,वार्ड हेल्थ सेंटर ,सीनियर सिटीजन के लिए श्रवण सेवा दल एवं प्रत्येक वार्ड में वार्ड की एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी.

हरित पटना एवं आमजनों को शुद्ध ऑक्सीजन के लिए नए बगीचों का निर्माण एवं पौधारोपण कराया जाएगा. प्रेस वार्ता में उनके साथ उनके पति एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश कुमार उर्फ़ डब्लू श्रीवास्तव तथा उनके सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित थे.