मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने साइकिल पर निकले पटना DM

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानचुनाव के पहले चरण में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. कोरोना काल में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है. इसी बीच सभी जिलाधिकारियों को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम दिया गया है. पटना जिला प्रशासन की तरफ से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि मतदान प्रतिशत पर बढ़ोतरी हो सके. इसी कड़ी में आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में खुद पटना डीएम कुमार रवि साइकिल चलाते नजर आएं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग हिस्से में कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
इससे पहले रंगोली कार्यक्रम और मेहंदी प्रतियोगिता के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई गई थी. अब साइकिल रैली का आयोजन कर मतदाता को एक वोट की कीमत बताई जा रही है. मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि पटना में 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी निभाएं.