Politicsफीचर

उन्नत गांव, उन्नत देश के मुद्दे पर काम करेगी ये पार्टी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | ‘भारतीय पंचायत पार्टी’ बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष बलवंत शर्मा ने इस आशय का आह्वान किया. ‘भारतीय पंचायत पार्टी’ उन्नत गांव, उन्नत देश के मुद्दे पर काम करेगी.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यदि हमारी सरकार बनी तो हम जिला स्तर पर रोजगार के साथ, फूड चेन सप्लाई एवं महिला सुरक्षा किसान की उन्नती के लिए पार्टी कटिबद्ध होकर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़ापन का कारण यहां के गांवों का विकास नहीं होना, यहां बेरोजगारी का बढ़ना, महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामले और उन्हें न्याय का नहीं मिलना आदि हैं. बिहार में गांव, गरीब, किसान, मजदूर आज की तारीख में भूखमरी के कगार पर हैं. सबसे मुख्य मुद्दा यहां के 80 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं का हैं. बिहार के युवा कृषि क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं. यहां चिकित्सा गरीबों से बहुत दूर होते जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यहां शिक्षा बहुत महंगी हो गई है, यहां अच्छे साधन नहीं हैं. साथ ही शिक्षा पर जीएसटी लगाना बिल्कुल गलत है. खाद, बीज, कृषि उपकरण पर जीएसटी लगाना गलत है. हमारी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है.

इस प्रेस-वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष बलवंत शर्मा, दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन यादव, राष्ट्रीय संयोजक सी.पी.आर्या, युवा सचिव सचिन कुमार, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चौधरी, प्रदेश महासचिव शशि भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.