PatnaPoliticsफीचर

प्रधानमंत्री के पैकेज पर पप्पू यादव ने कसा तंज

पटना (TBN रिपोर्ट) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए 20 लाख करोड़ रु. आर्थिक पैकेज की घोषणा की गयी हैं. इसके ऊपर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित पैकेज पर तंज़ कसते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर लिखा है कि;

बीस लाख करोड़ के कथित पैकेज में मज़दूरों को बस बीस रुपये मनरेगा के तहत दैनिक मज़दूरी 182रु से बढ़ा कर 202रु किया। मतलब, 202 – 182 = 20। 20 लाख करोड़ में 20 रुपये मज़दूरों को देने के लिए मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापन कैसे करना चाहिए? ताली बजाकर या, फूल बरसाकर या, दीप जलाकर, बताएं!