प्रधान सचिव के तबादले पर पप्पू यादव ने नीतीश पर साधा निशाना

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम सीमा पर है वहीँ राजनीति में भी लगातार हलचल का माहौल है. बिहार की नीतीश सरकार के ऊपर अनेकों मुद्दों को लेकर हमले कर रहे राजनीतिक दलों को सरकार पर आरोप लगाने के लिए एक नया मुद्दा मिल गया है.
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के तबादले को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने बिहार सरकार पर हमले करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए कहा है कि;
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव गिरी गाज
क्या सिर्फ संजय कुमार ही हैं जिम्मेदार
बलि का बकरा देने से नहीं बचेगा चेहरा?
बताएं कब इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार?
बीच युद्ध में सेनापति बदलना
मतलब करोना की लड़ाई हार चुकी है सरकार
हम सब बिहारवासी बड़ी लड़ाई के लिए रहें तैयार

बताए दें बुधवार को बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कर दिया पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.