Big NewsPatnaPoliticsफीचर

पप्पू यादव ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को दिया ये विकल्प

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. वहीँ उन्होंने वहां के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बता दें कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसी बीच पप्पू यादव ने लोजपा पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है.

पप्पू यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता एक नया विकल्प चाहती है. इसलिए मैं चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से आग्रह करता हूं कि वे हमारे साथ आए और मिलकर चुनाव लड़ें.

उन्होंने आगे कहा कि हम एक नया विकल्प जनता को देंगे और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. राज्य के लोग पिछले तीस वर्षों के राज से त्रस्त हो चुके हैं और अब बदलाव चाहते हैं.

अपनी चुनावी तैयारियों पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है. बचे हुए उम्मीदवारों का चयन भी जल्दी कर लिया जाएगा. हमारी पार्टी से इस बार 80 फीसदी टिकट उन युवाओं को दी जाएगी जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है. साथ ही 30 फीसदी टिकट पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी. किसी भी अपराधी या दागी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा.