PatnaPoliticsकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

पप्पू यादव ने कंकड़बाग के 500 परिवारों में बांटा राशन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना महामारी के बीच सबसे ज्यादा अगर किसी को तकलीफ हुई है तो वो गरीब और असहाय लोग जिनके पास रहने को घर नहीं खाने को राशन नहीं है. इसी बीच जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव फिर से आगे आये है. उन्होंने कंकड़बाग के केंद्रीय विद्यालय इलाके में 500 परिवारों के बीच राशन बांटा है. वह कंकड़बाग में रहने वाले गरीब लोगों के बीच पहुंचे और सभी वहां के लोगो का हाल जाना.

राशन के पैकेट्स
राशन के पैकेट्स में चावल, आलू, नमक, तेल और मसाले दिए गए.ज़रूरत मंद लोगो के बीच राशन वितरित करने के बाद उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की कमर तोड़ दी है. सरकार ने इन्हें इनके हाल पर छोड़ दिया है. नीतीश कुमार बड़े-बड़े दावे और वायदे करते है लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ नहीं करते. आम आदमी रोज़ परेशानियां झेल रहा है. इस वक्त सबसे ज्यादा गरीबों का जीना दुश्वार हो गया हैं.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने खाद्य निगम के भरे पड़े अनाज के गोदामों का उपयोग अच्छी तरह से नहीं किया. सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं मिला. एक किलो चना देने की भी बात कही गई थी लेकिन आज तक किसी को नहीं मिला.