PatnaPoliticsफीचर

पप्पू यादव ने किया चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील

पटना (TBN रिपोर्ट) | भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बढ़ते तनाव के बीच गलवान घाटी में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए है. जवानों की शहादत को लेकर देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है.

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में बुधवार को सड़क पर उतरकर दुकानदार और आमलोगों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि “हमारे जवानों की शहादत का बदला लिया जाना चाहिए. भारत को चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए.”

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने हरी निवास काम्प्लेक्स पहुचकर दुकानदारों से चीनी सामान न बेचने की अपील करते हुए कहा कि मैं सभी दुकानदारों से अपील करता हूँ कि आप चीन के सामान को न बेचें. चीन ने हमारे 20 जवानों की जान ली है. हम चीन के सामान का उपयोग कर उसका व्यापार बढ़ा रहे है और इससे उसकी आर्थिक वृद्धि हो रही है. फिर इन्हीं पैसों का उपयोग चीन हमारे देश के खिलाफ करता है.

पप्पू यादव ने कहा कि भारत में चीन के कुछ नुमाइंदें बैठे है जो चीनी कम्पनियों को कॉन्ट्रैक्ट देते है और भारतीय सम्मान के साथ सौदा करता है. अभी कुछ दिनों पहले टनल बनाने का 1,126 करोड़ का ठेका एक चीनी कम्पनी को दिया गया है. पूरी दुनिया में चीन की कम्पनी हुवावे पर आरोप है कि यह कम्पनी दूसरे देशों के नागरिकों का डाटा चुराकर चीनी सरकार को देती है. लेकिन इसके बावजूद भारत में इस कंपनी को 5जी ट्रायल की अनुमति दे दी गई है. देश की जनता ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी और चीन को कड़ा जवाब मिलेगा.

इस विरोध मार्च में राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, नवलकिशोर यादव, हरेराम महतो अकबर अली परवेज, अरुण सिंह, हरेंद्र मिश्रा, राजीव मिश्रा, विशाल कुमार सहित सैकड़ों जाप नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।