केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर भाजपा किसान मोर्चा की पदयात्रा
भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को भागलपुर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा (Bhagalpur Bharatiya Janata Party Kisan Morcha) की ओर से पदयात्रा निकाली गई. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शिवबालक तिवारी ने की. यह पदयात्रा केंद्र में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 8 साल के कार्यकाल में किसानों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए निकली गई.
इस पद यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जे पी नड्डा जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, भारत माता की जय, वन्दे मातरम आदि का नारा लगाया गया. साथ ही प्रधानमंत्री के प्रति किसानों की खुशहाली समृद्धि एवं सम्मान देने के प्रति आभार प्रकट किया गया.
इस पदयात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों के लिए आभार प्रकट किया गया. पदयात्रा के दौरान नेताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय फसल बीमा योजना, किसान फसल अनुदान योजना, किसानों के आय को दोगुना करने की योजना, कृषि संयंत्र अनुदान सस्ते दर पर उपलब्ध कराने की योजना, किसान ऋण योजना मुख्य रूप से चलाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें| पप्पू यादव ने दिया बड़ा संकेत, कहा कांग्रेस से मर्ज हो सकती है जाप
पदयात्रा में मुख्य रूप से भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, सुबोध मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(इनपुट-एजेंसी)