Big NewsPatnaPoliticsफीचर

मुंगेर सीट पर दो बाहुबलियों के बीच “बाहरी बनाम घर” की लड़ाई

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| मुंगेर लोकसभा सीट (Munger Lok Sabha seat) के लिए इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां दो बाहुबलियों, अनंत सिंह (bahubali Anant Singh) तथा कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया (bahubali Karmaveer Singh Yadav alias Lallu Mukhiya) ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है.

एक तरफ जहां मोकामा (Mokama) की विधायिका नीलम देवी (MLA Neelam Devi) के बाहुबली पति अनंत सिंह ने एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (NDA candidate Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh) को जीत का सेहरा पहनाने का जिम्मा ले लिया है, वहीं दूसरी ओर अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता (Kumari Anita) के पक्ष में बाहुबली कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया अपने समर्थकों के साथ खुलकर सामने आ गए हैं.

दोनों ओर से धुआंधार चुनावी दौरे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बाढ़ (Barh) शहर में आयोजित एक चुनावी सभा में महागठबंधन (grand alliance) के घटक दल आरजेडी प्रत्याशी (RJD candidate) कुमारी अनिता ने गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

मीडिया से बात करते हुए कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि मुंगेर सीट पर “बाहरी बनाम घर” की लड़ाई है. लल्लू मुखिया ने कहा कि ललन सिंह यहां के नहीं हैं जबकि कुमारी अनीता यहां की बेटी हैं. ललन सिंह जैसा बाहरी उम्मीदवार यहां की बेटी के साथ चुनाव लड़ने आए हैं.

उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति विशेष को मदद करते हैं. उन्हें किसी पार्टी या धर्म से विरोध नहीं है बल्कि उन्हें व्यक्ति विशेष (ललन सिंह) से विरोध है. इसलिए ललन सिंह जिधर रहेंगे वहां हम उनका विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि ललन सिंह को यहां की बहु-बेटी से लड़ने और हारने का सिलसिला बना हुआ है. पिछली बार 2014 में वह बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से पराजित हुए थे. इस बार 2024 में उन्हें बाहुबली नेता अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता से भी शिकस्त ही मिलेगी.

इस तरह बिहार का हॉट सीट बना मुंगेर लोकसभा सीट पर अब राज्य के साथ-साथ पूरे देश की नजर है जहां बाहुबलियों की भरमार है. एक बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रही है, तो दूसरा बाहुबली उसको सपोर्ट करने मैदान में उतर आया है. जबकि तीसरा बाहुबली वर्तमान सांसद के पक्ष में मैदान में कूद पड़ा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि किस बाहुबली के बाहु में कितना दम है, जो आगामी 4 जून को ही पता चलेगा.