Politicsक्राइमफीचर

एक करोड़ दो, नहीं तो एके-7 से उड़ा देंगे, पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह से मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह के मोबाइल पर मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी (One crore rangdari demanded from Ex-MLC Dinesh Singh) मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर बीबीगंज स्थित आवास पर एके-47 से हत्या करने की धमकी भी दी गई है.

इस संबंध में पूर्व एमएलसी के निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने (Muzaffarpur Sadar Police Station) में एफआईआर कराई है. इसमें मोबाइल नंबर के धारक और फूलदेव भगत व उमेश भगत को आरोपित किया है.

फिलहाल, पुलिस वैज्ञानिक तरीके से छानबीन में जुटी है. मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए एसएसपी जयंतकांत ने आदेश दिया है. इसके लिए सर्विलांस सेल को लगाया गया है.

थाने को दिए आवेदन में चंद्रभूषण कुमार ने बताया है कि चार फरवरी को पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि उसने मैसेज भेजा है. इसे पढ़ो और जगह वह तय करेगा. इसके बाद उन्होंने मैसेज पढ़ा, जिसमें एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई थी. मैसेज में फूलदेव भगत व उमेश भगत के नाम थे.

यह भी पढ़ें| भगवान बुद्ध की भारत की सबसे बड़ी झुकी हुई मूर्ति होगी बोधगया में

इधर, पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया कि वे कॉल करने वाले नंबर को नहीं पहचानते हैं. मैसेज कर रंगदारी मांगी है. इस संबंध में एसएसपी को भी जानकारी दी गई है.

सदर थाना के दरोगा मणि भूषण कुमार ने बताया कि सात फरवरी को आवेदन प्राप्त हुआ है. एफआईआर दर्ज कर जाँच की जा रही है. मोबाइल नंबर का सीडीआर (Mobile CDR) निकाला जा रहा है. जाँच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(इनपुट-एचएच)