लोहिया की पुण्य तिथि पर राज्यपाल व सीएम ने किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि
पटना (The Bihar Now डेस्क)| महान समाजवादी नेता स्व० डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि (Death anniversary of Dr. Ram Manohar Lohia) के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पुण्यतिथि के अवसर पर कंकड़बाग (Kankarbagh)के लोहिया नगर (Lohia Nagar, Patna) स्थित लोहिया उद्यान (Lohia Park, Patna) में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री ने स्व० डॉ० राम मनोहर लोहिया को नमन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें – अपने राजनीतिक कैरियर पर सम्राट के बयान पर सियासी गलियारों में मची हलचल
इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० डॉ० राम मनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया.