75वें जन्मदिन पर लालू ने काटा 75 किलो का लड्डू, नहीं दिखे सिद्दीकी और श्याम रजक
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 75 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर उन्होंने 75 किलो का लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया. मौके पर आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी दिखी क्योंकि अर्से बाद लालू यादव अपने जन्मदिन पर पटना में हैं. जन्मदिन के मौके पर पार्टी के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्धकी और श्याम रजक नहीं दिखे.
इधर पार्टी की ओर से बिहार के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया था कि वे गरीब बच्चों को खाना खिलाएं. इस अवसर पर लालू यादव प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उनके दाहिने साइड में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बैठे दिखे तो वहीं तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बाएं साइड में दिखे.
लालू ने जताया आभार
इस दौरान कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी. लालू प्रसाद यादव ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच 75 किलो का लड्डू काटा और उन्हें खिलाया. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मेरा सहयोग किया है उसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.
लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया.
लालू के जन्मदिन पर उनकी बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती ने ट्वीट कर कहा, “इंसान आएँगे जाएँगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमज़ोर की ज़ुबान पर सदा के लिए सज जाएँगे, वही लालू जी कहलाएँगे! जन्मदिन की शुभकामनाएँ पापा!”
यह भी पढ़ें| राज्य में हुआ 36 हजार करोड़ का निवेश, अडानी और लूलू ग्रुप भी करेंगे इन्वेस्टमेंट
वहीं, लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर अपने पिता के जन्मदिन पर कविता के रूप में संदेश दिया और लिखा,
धुन का पक्का संधियों का काल
जनता की सेवा में रहें जो हरदम तैयार..
पर्वत को भी कर दें झुकने को मजबूर
ऐसा है लालू जी के विचारधारा का जो रुप..
स्वर और आवाज़ देकर
लोकतंत्र की डोर
ग़रीबों दलितों के हाथों में लालू लाल ने दिया …
बिहार के माटी के लाल को
75वाँ जन्मदिन की शुभकामनाएँ
नहीं दिखे अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक
वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर एक और तस्वीर भी दिखी है. भले लालू प्रसाद यादव बीमार हों लेकिन उनके कार्यकर्ताओं में उनके जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पार्टी के वरीय नेता भी दिखे लेकिन अब्दुल बारी सिद्धकी और श्याम रजक इस मौके पर नहीं दिखे. एमएलसी में टिकट न दिए जाने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दीकी नाराज चल रहे हैं. इनके नहीं आने पर एक बार और चर्चा शुरू हो गई है.
(इनपुट-एबी)