आरजेडी के स्टार प्रचारकों में राबड़ी भी नहीं, तेज प्रताप ने खेला ‘इमोशनल कार्ड’

Last Updated on 2 years by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) के लिए आरजेडी (RJD) ने गुरुवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. सूची से हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) का नाम नदारद है.

यह भी पढ़ें| 68 साल बाद एअर इंडिया का मालिकाना हक फिर से टाटा ग्रुप के पास

सूची के सामने आने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को घेर रहे हैं. इधर, शुक्रवार को इस मुद्दे पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई है.

तेज प्रताप ने ट्वीट कर साधा निशाना

मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से नदारद होने से नाराज तेज प्रताप ने कहा, “ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया. मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं. दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी”.