BreakingPoliticsफीचर

नकारात्मक राजनीति का भारत में कोई स्थान नहीं : भाजपा

भोजपुर/बड़हरा (अश्वनी कुमार पिंटू – The Bihar Now रिपोर्ट) | राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के निमित्त केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को भोजपुर जिले के बड़हरा मंडल अवस्थित यज्ञशाला सभागार में मंडल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर का आगाज बंदे मातरम गीत से हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं बतौर प्रशिक्षण प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अमरेन्द्र शक्रवार ने संयुक्त रूप से किया. दोनों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित किया.

विदित हो कि पूरे देश के अंदर भाजपा द्वारा मंडल स्तर तक प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मंगलवार को बड़हरा मंडल के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर में 7 शक्ति केंद्र समेत मंडल कमिटी के लगभग सैकड़ों चयनित नेताओं को प्रशिक्षित हेतु चार सत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए. कार्यक्रम उद्घाटन समारोह के उपरांत “2014 के बाद भारतीय राजनीति में आया बदलाव एवं सोशल मीडिया को उपयोग” विषयक प्रथम सत्र बतौर प्रशिक्षण प्रभारी सह भाजपा युवा मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अमरेन्द्र शक्रवार ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. जबकि दूसरे सत्र को भाजपा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सूर्यभान सिंह ने “भाजपा का इतिहास विकास एवम विचार यात्रा” पर प्रकाश डाला. वहीं तीसरे सत्र “पंचायती राज्य व्यवस्था तथा किसान उत्पादक संगठन(FPO) की भूमिका” को भाजपा नेता कौशल यादव एवं चौथे सत्र “कार्यपद्धति एवं वैचारिक अधिष्ठान” को पुर्नः भाजपा नेता डॉ अमरेन्द्र शक्रवार ने संचालित किया.

सत्र संचालित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गरीबों के उत्थान हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं लाकर देश के दिशा एवं दशा में व्यापक बदलाव लाया है. ग़रीबी हटाओ का नारा गढ़ने वाले कांग्रेसियों ने सिर्फ गरीबों के साथ छलावा किया और राजनैतिक रोटियां सेंकने के आलावा कुछ नहीं किया.

वक्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले नेताओं को बताया कि भाजपा ही एक मात्र राजनैतिक पार्टी है जो सत्ता में आने से गरीबों को सेवा एवम विपक्ष में रहते वक्त सकारात्मक राजनीति की पहल करती है. सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस सत्ता में आने के लिए नकारात्मक राजनीति की हवा देना गरीबों के साथ अन्याय तो है ही बल्कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को भी बल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता कतई राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ने नहीं देगी. नकारात्मक राजनीति का इस देश मे अब कोई जगह नहीं है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं वर्ग अधिकारी के रूप में बड़हरा मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार संटू, रामाकांत सिंह, मुरलीधर सिंह, किरण सिंह ने किया. मंच संचालन मंडल महामंत्री रोहित सिंह ने किया जबकि प्रशिक्षण शिविर के बतौर नियंत्रक भाजपा के मनोरंजन तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का समापन जन गण मन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ.

उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वालों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा के सूर्यभान सिंह, डॉ अमरेन्द्र शक्रवार, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह संटू, महामंत्री रोहित सिंह, बिनोद केशरी, संदीप सिंह, मनोरंजन तिवारी, योग्या नन्द सिंह, शुभम पाण्डेय, मिथलेश पासवान, जसवंत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, धीरज उपाध्याय, संजय तिवारी, शैलेश गुड्डू, मुरलीधर सिंह, रामाकांत सिंह, किरण सिंह, अजय कुमार सिंह,रुद्र प्रताप सिंह,प्रिंस कुमार सिंह,गौतम कुमार,दीपू कुमार गुप्ता, मिथलेश पासवान,आदित्य राज,दीपू, उग्रेश सिंह तिवारी, हिमांशु सिंह, अजीत सिंह, बरून सिंह, नन्द जी सिंह, राजदेव सिंह, करोड़पति सिंह, मनोज सिंह, समेत सैकड़ों बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.