Big NewsPoliticsक्राइमफीचर

“राज्य में कानून और व्यवस्था नहीं, नीतीश कुमार फेल”: नवादा आगजनी पर लालू, तेजस्वी का हमला

पटना (The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को राजद (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) ने नवादा में दलितों के 34 घरों को आग लगाने की घटना (Nawada arson) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रहे हैं.

इस घटना के बाद लालू यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लालू यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में अब कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है. उन्होंने कहा, “यह घटना बहुत गलत है. बिहार में कानून और व्यवस्था नहीं है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नाकाम रहे हैं.”

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस घटना में गिरफ्तार किए गए 90 प्रतिशत लोग राजद के समर्थक हैं और एक विशेष जाति से हैं, अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मांझी पूरी तरह से भ्रमित हैं.

लालू ने कहा, “जीतन राम मांझी पूरी तरह से गलतफहमी में हैं और वह देश के लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं वहां (नवादा) क्या हुआ है, यह पता करूंगा.”

नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना की निंदा की और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) को मौके पर जाने का निर्देश दिया. पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अपराध जमीन के विवाद के कारण हुआ.

नवादा के जिला मजिस्ट्रेट (Nawada District Magistrate) आशुतोष कुमार वर्मा (Ashutosh Kumar Verma, IAS) ने मीडिया को बताया, “जिला पुलिस ने घरों को जलाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की और जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है और बाकी संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.”

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मंजी तोला में एक समूह द्वारा लगभग 21 घर, जिनमें कुछ अर्ध-पक्के थे, नष्ट कर दिए गए. जबकि 13 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.

तेजस्वी का हमला

लालू यादव के बेटे (Lalu Yadav’s son) और बिहार विधान मण्डल (Bihar Legislative Assembly) में नेता प्रतिपक्ष (LoP) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला.

तेजस्वी ने अपने X (एक्स) हैन्डल पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए है. यह भारत देश की ही घटना है. कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है इसपर NDA के बड़बोले शक्तिशाली नेताओं का कोई वश नहीं है. यह भी बता दिजीए कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री ने महीनों से बोलना बंद कर रखा है. वो ना मीडिया से बात करते है और ना ही पब्लिक से? वो जो भी बोलते है वो अधिकारियों का ही लिखा हुआ बोलते है क्योंकि जब वह स्वयं का बोलते है तो कहीं से कहीं और कुछ से कुछ बोलने लग जाते है शायद इसलिए ही यह पाबंदी लगायी गयी है. NDA को बिहार की नहीं बल्कि अपराधियों की चिंता है.”

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा नवादा की घटना को लेकर उठाए गए सवालों पर तेजस्वी यादव ने कहा, “उन्होंने आरएसएस के स्कूल में पढ़ाई की है. वे कोई भी बयान देने से पहले केवल वही पढ़ते हैं जो बीजेपी और आरएसएस ने उन्हें दिया है. सरकार में कौन है? वे केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार में हैं, उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

कानून का शासन कायम रहे – सीएम

इधर, नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO, Bihar) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा है कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें पकड़ा जाए और सजा दी जाए. उन्होंने राज्य के सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कानून का शासन कायम रहे.

क्या है मामला

दरअसल, बुधवार 18 सितंबर, 2024 की शाम को नवादा जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ दबंगों ने महादलित बस्ती में आग लगा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में लगभग 80 घर जलकर राख हो गए हैं. हालांकि, प्रशासन इस बात की पुष्टि कर रहा है कि केवल 20 घरों में आग लगी थी. सबसे अच्छी बात यह है कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. साथ ही, पुलिस ने आगजनी के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का मुख्य आरोपी भी अब पुलिस की गिरफ्त में है. गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

घटना का मुख्य आरोपी नंदू पासवान एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी है. वह साल 2014 में पुलिस सेवा से रिटायर हुआ. उसका बेटा नागेश्वर पासवान कृष्णा नगर के वार्ड संख्या 16 का वार्ड सदस्य हैं जबकि उसकी बहू सरिता भारती आंगनवाड़ी सेविका का काम करती है. सरिता बताती हैं कि जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई, वहां उनके ससुर नंदू पासवान की 4 डिसमिल जमीन है.

बस्ती में बताया जा रहा है कि दलित परिवारों के पास जमीन है. इसी जमीन को लेकर दूसरे ग्रुप के लोगों ने यह घटना की है. पीड़ितों का कहना है कि दबंगों ने बुधवार को उनके घरों में आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में सफल रही.