Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

नाला और रोड नहीं, तो वोट नहीं

सीतामढ़ी (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी राजनैतिक दलों ने जनता से बड़े बड़े वादे करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं जब उम्मीदवार अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में जा कर लोगों से वोट की मांग करने लगे, तब लोगों ने भी नेता जी से पिछले चुनाव में किये गए वादों के बारे में सवाल किया.

ऐसी ही एक मामला सीतामढ़ी में देखने को मिला. जिले के रीगा विधानसभा और सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव के वार्ड नंबर 14 के महादलित टोले में, जहां न तो लोगों को सड़क मिली है न ही नाली. यहां के लोगों ने हाथों में बैनर और हाथों में श्लोगन की तख्ती लेकर जनप्रतिनिधियों से कहा रोड – “नाला नहीं तो वोट नहीं”. यहां की महादलित जनता ने सड़क पर उतर कर आक्रोश व्यवक्त किया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक वार्ड नंबर-14 में न तो सड़क का निर्माण करवाया जा सका है और न ही नाली का निर्माण कराया गया है. इसको लेकर शनिवार को महादलित लोगों ने सरकार के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ-साथ चुनाव में वोट नहीं करने का निर्णय लिया है.