कोई बांध नहीं टूटा, घबराने की नहीं कोई जरूरत – मंत्री
पटना (TBN रिपोर्ट) | सोशल मीडिया लोगों को जागरूक करने और अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने का एक बहुत अच्छा साधन है, लेकिन आजकल लोग इसका प्रयोग फेक न्यूज़ और अफवाह फ़ैलाने को लेकर अधिक कर रहे हैं. इसके बारे में सचेत करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने लोगों को अलर्ट करते एवं जानकारी साझा करते हुए बताया है कि ;
पिछले साल के इस वीडियो को कुछ लोग व्हाट्सएप के जरिये शेयर कर रहे हैं. कृपया इस तरह झूठी खबर फैला कर लोगों को चिंता में न डालें.
दरभंगा जिले के कुमरौल में @WRD_Bihar के अभियंता मौजूद हैं. कोई बांध नहीं टूटा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.