नीतीश का सभी वर्गों के लिए समानता का व्यवहार – हकीम

अजमेर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ यूनुस हकीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ाई की (Minorities Commission Chairman Dr Yunus Hakim praised Chief Minister Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न केवल अल्पसंख्यकों के साथ बल्कि सभी वर्गों के लिए समानता का व्यवहार है.
वे गुरुवार को अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह (Khwaja Sahib’s Dargah in Ajmer) जियारत करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रुख न केवल अल्पसंख्यकों के प्रति बल्कि सभी वर्गों के लिए समान है.
यह भी पढ़ें| सोमवार को बजट पेश करेंगे तारकिशोर, जनता को है बहुत उम्मीद
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सभी के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की तारीफ करते हुए कहा कि उनका “नजरिया नफरत मिटाऔ, प्यार की गंगा बहाओ” सरीका है. वे खुद पाक साफ है और उनका नजरिया भी पाक साफ है.