नीतीश का तमिलनाडु दौरा रद्द, बीजेपी ने कसा तंज
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का तमिलनाडु दौरा अचानक से रद्द कर दिया गया है. जदयू (JDU) ने मंगलवार को इस बावत कहा है कि मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनका तमिलनाडु दौरा रद्द (Chief Minister Nitish Kumar’s Tamil Nadu tour canceled) कर दिया गया है. वहीं बीजेपी (BJP) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की चेतावनी से नीतीश ने बीमार पड़ने का बहाना बनाया है.
मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी (Senior JDU leader Vijay Kumar Chowdhary) ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गई. इस बात की जानकारी तमिलनाडु के सीएम समेत अन्य लोगों से साझा कर दी गई है. बता दें, नीतीश कुमार को तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एम. करूणानिधि के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होना था.
दूसरी ओर, इस दौरे के रद्द होने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के अनुसार, विपक्षी एकता के नाम पर सीएम नीतीश के द्वारा किए जा रहे स्वयंभू राजनीति और दुस्साहस पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जरूर चेतावनी दे दी है, जिससे परेशान होकर वे बीमार पड़ गए है या फिर बीमारी का बहाना बना लिया होगा.
इसे भी पढ़ें| नीतीश कर रहे हैं बारातियों का जुटान, लेकिन दूल्हा तय नहीं : सुशील मोदी
वहीं, बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि यह बात इसलिए भी साबित होती है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हाल ही में सार्वजनिक रूप से नीतीश के पीएम बनने का नारा नहीं लगाने की सख्त चेतावनी दी. ललन सिंह ने कहा था कि ऐसा करने से विपक्षी एकता को नुकसान या झटका लगेगा.
निखिल आनंद ने कहा कि यह बात इसलिए भी उठती है कि अक्सर ही नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाये गए राष्ट्रीय या राज्य के महत्व के कार्यक्रमों में भाग लेने से बचने के लिए नकली बीमारी या व्यस्त कार्यक्रम का बहाना बनाते रहे हैं. यह बात जगजाहिर है कि नीतीश जी हमेशा पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह के आमने सामने होने से बचते रहे हैं.
2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं : नंदकिशोर
इस बीच भाजपा नेता व राज्य के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. मंगलवार को जारी बयान में नंदकिशोर ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताया है. विपक्षी कुनबे में शामिल हर दल का नेता अपने आप को भावी प्रधानमंत्री कह रहा है. ऐसे में अगर देश में दो-तीन दर्जन प्रधानमंत्री के पद होते तभी उनकी ख्वाहिश पूरी होती.
(इनपुट-न्यूज)