Big NewsBreakingPatnaPolitics

“नीतीश समाजवादी चोला पहन करते हैं भ्रष्टाचार” – आरजेडी MLC का CM पर बड़ा आरोप

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार समाजवादी का चोला पहनकर भ्रष्टाचार करते हैं. आरजेडी (RJD) के विभागों की जांच के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समाजवादी चोला पहनकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बड़ा भ्रष्टाचारी इस देश में कोई नेता नहीं है.

बजट सत्र के चौथे दिन सोमवार को विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले आरजेडी के विधान पार्षदों ने विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ परिषद पोर्टिको में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विधान परिषद के अंदर जिस तरह से विधायकों, विधान पार्षदों को धमका रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि दुर्भावना से ग्रसित मुख्यमंत्री विपक्ष को डरा रहे हैं.

नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी

एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद सृजन घोटाले में लिप्त हो, वह भ्रष्टाचार की बातें कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में मृत्यु प्रणाम पत्र से लेकर दाखिल खारिज करने तक के लिए पैसे लिए जाते हैं.

बता दें कि सदन के कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने तख्ती लेकर सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी एमएलसी के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रही. आरजेडी ने इस दौरान सीएम पर जमकर हमला बोला.

राजनीति गरमाई

इधर, आरजेडी तथा कांग्रेस ने मिलकर सरकार से मांग की है कि 2005 से लेकर अभी तक एनडीए सरकार के दौरान विभिन्न विभागों में जो काम काज हुए हैं, उसकी समीक्षा व जांच की होनी चाहिए. यदि नीतीश सरकार ऐसा नहीं करेगी तो महागठबंधन इसके लिए कोर्ट की शरण में जाएगा. महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार के दौरान राज्य में कई घोटाले हुए हैं.

बता दें, महागठबंधन की ओर से यह मांग तब उठ रही है जब नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा महागठबंधन सरकार में तेजस्वी के पास रहे स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कामकाज और लिए फैसलों की समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी और खान एवं भूतत्व विभाग में हुए कामकाज की समीक्षा भी कराने के आदेश जारी किए गए हैं. खान व भूतत्व विभाग राजद के रामानंद यादव व पीएचईडी विभाग आरजेडी के ललित यादव के पास था.