Big NewsPoliticsफीचर

नीतीश पहुंचे वाल्मीकिनगर, गुरुवार से निकलेंगे ‘समाधान यात्रा’ पर

वाल्मीकिनगर / प.चंपारण (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 5 जनवरी से शुरू हो रहे ‘समाधान यात्रा” (Samadhan Yatra) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार देर शाम वाल्मीकिनगर (Valmikinagar) पहुंचे. वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा (Valmikinagar Airport) पर मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.

इसे भी पढ़ें| समाधान यात्रा पर निकले नीतीश को प्रशांत किशोर की सीधी चुनौती

मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (International Convention Center, Valmikinagar) का भ्रमण कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुआयना के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न जगहों पर जाकर हो रहे विकास कार्यो की प्रगति को देखेंगे. लोगों की बातों को भी सुनेंगे.

इसके पहले हमने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों पर जाकर लोगों से बातचीत की थी और विकास कार्यों का जायजा लिया था. सीएम ने कहा कि शराबबंदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शराबबंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को निरंतर जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है.

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गंडक नदी के डिस्चार्ज एवं जलस्तर के संबंध में जानकारी ली. गंडक नदी के मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंडक नदी का जलस्तर काफी अच्छा है और पानी भी स्वच्छ है. मुख्यमंत्री ने नियंत्रण कक्ष में लगी महापुरुषों की तस्वीरों का मुआयना भी किया. मुख्यमंत्री ने बाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष (Valmiki Tiger Reserve) का भी भ्रमण किया.

(इनपुट-एजेंसी)