बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए नीतीश को सभी पार्टियों का चाहिए सहयोग : ललन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने यह बात रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में शिरकत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को इस देश की सत्ता से हटाने के लिए काम कर रहे हैं और इसमें उन्हें तमाम पार्टियों का सहयोग चाहिए.
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. भाजपा मुक्त देश बनाने के लिए कदम बढ़ाया है और विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं… जब चुनाव खत्म हो गया जाएगा और देश भाजपा मुक्त हो गया जाएगा, तब सभी पार्टियां एक साथ बैठकर तय करेंगी कि देश का नेता कौन होगा…”
ललन सिंह ने यह बात 3 बार दोहराई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. ललन सिंह ने इस अवसर पर पार्टी ऑफिस में डॉ विनय कारक के जदयू में शामिल होने के मौके पर उन्हें बधाई दी. ललन ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर बोला.
कहा नीतीश पीएम पद के दावेदार नहीं
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के संवाहक के रूप में काम कर रहे हैं. उनका लक्ष्य बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करना है. ललन सिंह ने अपने भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है.’
इसे भी पढ़ें| सोमवार 12 जून को होगा पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन
उन्होंने आगे कहा कि वह केवल बीजेपी को इस देश की सत्ता से हटाने के लिए काम कर रहे हैं. इसमें उन्हें तमाम पार्टियों का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि 23 जून को होने वाली बीजेपी विरोधी पार्टियों की बैठक में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला कश्मीर से शामिल होने आ रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के बाद बैठक पीएम उम्मीदवार का फैसला कर लिया जाएगा.
ललन हुए नाराज
पार्टी के सम्मेलन समारोह के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ का नारा लगने लगा. इस पर ललन सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की. नारा लगाने वाले नेताओं को उन्होंने कहा कि वे इस तरह का नारा ना लगाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह का नारा लगाने से विपक्षी एकता की मजबूती कम होती है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम को कमजोर करने जैसा है.